Rahul Gandhi Disqualified Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा 2 साल की सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया है. इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. वहीं इस मामले को लेकर अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या बीजेपी भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?


वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- " नीरव मोदी घोटाला- 14,000 Cr ललित मोदी घोटाला- 425 Cr, मेहुल चोकसी घोटाला- 13,500 Cr, जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, बीजेपी उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है? जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जाते हैं. क्या बीजेपी भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?" इससे पहले प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर कहा था कि- "डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है."



मानहानि मामले में केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान रांची के मोराबादी मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सभी मोदी नाम वाले चोर होते हैं. इसके अलाा महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि ‘‘मुझे एक बात बताएं, नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी सभी के नाम में मोदी कैसे है. कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी हैं." राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता ने अपमानजनक बताते हुए अदालत में केस दायर किया था.


Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी और रिसेप्शन कहां होगा, जानें- किसे मिला न्योता?