Rahul Gandhi Disqualified Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई है. राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए आयोग्य ठहराया है लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.  वहीं इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है, तब से प्रशासन का साथ लेकर झूठे मुकदमे लगवाए. कई ऐसे मौके आए हैं जब प्रशासन और शासन ने मिलकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों की सदस्यता ली है. आजम खान और उनके बेटे की भी सदस्यता गई. 


सपा नेताओं के साथ पहले हो चुका है


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कहा कि ऐसे ही सिटिंग एमएलए पर केस लगाने का काम किया गया. दूसरे कैडर के अधिकारी को बुलाया गया कि आपको समाजवादी पार्टी के सदस्य की सदस्यता लेनी है. आज कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की सदस्यता गई है. आज अगर बीजेपी के कई नेताओं पर कार्रवाई हो तो कई बीजेपी के नेताओं की सदस्यता चली जाएगी. यह जानबूझकर के जो असली मुद्दे हैं जैसे महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाना चाहते हैं. इनके ही जो मित्र उद्योगपति हैं जिन्होंने देश का पैसा डुबाया है, उनसे ध्यान हटाने के लिए आज कांग्रेस के नेता के साथ हुआ है, समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ पहले हो चुका है.


राहुल गांधी के खिलाफ गलत आरोप लगाए- के.सी. वेणुगोपाल


वहीं राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि ये किसी समाज के संबंध में नहीं है जो लोग पैसे लेकर भागे, जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या वे क्या पिछड़े समाज से थे? ये लोग ऐसी अनुभूति बना रहे हैं कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के बारे में बोला है. वहीं कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अडानी पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे उसी समय से इन्होंने इस प्रकार साजिश राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए शुरू कर दी थी. मोदी सरकार के मंत्रियों ने कई बार राहुल गांधी के खिलाफ गलत आरोप लगाए.


Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर प्रियंका गांधी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा