नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद से लगातार राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, उनको मनाने की बहुत कोशिश की जा रही है, लेकिन राहुल इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता केसी वेगुगोपाल और अहमद पटेल उन्हें कई बार ऐसा न करने के लिए मना चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी स्पष्ट कह चुके हैं कि पार्टी उनका रिप्लेसमेंट जल्द ढूंढ लें। ये कहा जा रहा है कि राहुल अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं।
चार दिनों के अंदर फिर होगी CWC की बैठक
जानकारी के मुताबिक, इस बीच कांग्रेस चार दिनों के अंदर एक बार फिर से कार्य समिति की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो, इस बैठक में राहुल गांधी के रिप्लेसमेंट पर विचार किया जाएगा। हालांकि, CWC की आगामी बैठक में आखिरी बार राहुल को मानने की कोशिश की जाएगी, फिर भी अगर वे अपनी जिद पर अड़े रहे, तो उनकी जगह लेने के लिए अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नामों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, राहुल के न मानने पर नए अध्यक्ष के लिए किन नामों की चर्चा है, इस पर फिलहाल संस्पेंस बना हुआ है।
क्या हुआ था 25 मई की बैठक में...
बता दें कि 25 मई को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा था कि वे अब एक सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से काम करना चाहते हैं और देशभर में घूमकर कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने का का करेंगे। इतना ही नहीं, इस्तीफे की पेशकश के वक्त राहुल ने ये भी कहा था कि कांग्रेस पद के लिए उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी का नाम भी आगे न बढ़ाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि उनका रिप्लेसमेंट कोई नॉन गांधी होना चाहिए।
पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं से नाराज हैं राहुल
ये बात भी सामने आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से नाराज भी हैं। दरअसल, राहुल ने CWC की बैठक में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी से आगे अपने बेटों को रखा, उन्हें टिकट दिलाने के लिए दबाव बनाया गया।