Rahul Gandhi News: स्मृति ईरानी ने लगाया राहुल गांधी पर 'फ्लाइंग किस' देने का आरोप, आराधना मिश्रा ने पूछ लिया ये सवाल
Rahul Gandhi Flying Kiss Controversy: राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी सांसदों को 'फ्लाइंग किस' दिया. इस पर आराधना मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला बोला है.
Rahul Gandhi in Parliament: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बीच राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने लोकसभा से निकलते हुए बीजेपी (BJP) सांसदों को 'फ्लाइंग किस' दिया. अब स्मृति ईरानी के इस आरोप के बाद विवाद शुरू हो गया है. वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बचाव कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला बोला है. आराधना मिश्रा ने उनके आरोपों पर जवाब देते हुए कहा, " उनको ये तो दिख गया, यहां महिलाओं की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह उठ गया लेकिन जब मणिपुर में दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न हुआ, तो स्मृति ईरानी ने इस पर कुछ नहीं बोला. क्या वो शर्मसार करने वाली घटना नहीं थी"
बीजेपी की महिला सांसदों ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है. संसद में स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित करने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित बीजेपी की 20 महिला सांसदों के हस्ताक्षर वाले शिकायत पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपका ध्यान आज सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की ओर दिलाना चाहती हैं. उक्त सदस्य ने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित की जब वह सदन को संबोधित कर रही थी.’’
'राहुल गांधी ने एक महिला सदस्य को अपमानित किया'
बीजेपी की महिला सांसदों ने मांग की कि राहुल गांधी के ऐसे अभद्र आचरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने न केवल सदन में एक महिला सदस्य को अपमानित किया है बल्कि इस सदन की गरिमा को कम किया है. लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली महिला सांसदों में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी सहित पार्टी सांसद रेखा वर्मा, देवश्री चौधरी, संघमित्रा मौर्य, अपराजिता सारंगी और प्रतिभा भौमिक आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'CBI और ED से हमारा गठबंधन है', बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात