Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी बंगला, BJP सांसद रवि किशन बोले- 'प्रधानमंत्री का बड़प्पन है...'
Rahul Gandhi House: राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला फिर से आवंटित किया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है.
Rahul Gandhi Membership Reinstatement: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित करने का फैसला किया गया है. सूत्रों ने बताया कि संसद की आवास संबंधी समिति ने इस बारे में फैसला किया है. इस पर गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी (BJP) के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान रवि किशन ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर निशाना भी साधा है.
रवि किशन ने कहा, "यह प्रधानमंत्री का बड़प्पन है, यह देखिए बीजेपी की सोच कि आप स्टे पर हैं फिर भी आपको यह बंगला दे दिया है. मानिए आप प्रधानमंत्री के कामों को, कभी तो उनकी कुछ चीजों की आप तारीफ करिए. आप लोगों ने कांग्रेस छोड़ के एक घमंडिया पार्टी बनाई है, तभी भी आपको साधुवाद. नए बंगले की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
राहुल गांधी को आवंटित किया गया 12 तुगलक लेन
गौरतलब है कि राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला फिर से आवंटित किया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है.’’ कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को संपदा कार्यालय से इस बात की आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हुई है कि उन्हें सांसद के रूप में दिल्ली में बंगला आवंटित किया गया है और 12 तुगलक लेन स्थित बंगले की पेशकश की गई है जो उन्हें पूर्व में आवंटित किया गया था. इसमें कांग्रेस सांसद को आठ दिन में जवाब देने को कहा गया है.
वायनाड सीट से सांसद हैं राहुल गांधी
सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी मानहानि के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी. इसके बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई. राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत की ओर से मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था. इस बंगले में वे करीब दो दशक तक रहे थे. राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें- Bypolls 2023: घोसी सीट पर क्या है जातीय समीकरण, सपा किसे बनाएगी उम्मीदवार? अखिलेश यादव के 'PDA' की होगी कड़ी परीक्षा