Rahul Gandhi In Kedarnath: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज केदारनाथ में दूसरा दिन है. दूसरे दिन उन्होंने शंकराचार्य समाधी स्थल के दर्शन किए. इसके बाद वह मंदिर परिसर में गए और यहां भक्तो से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भक्तो के साथ फोटो भी खिंचवाई.
राहुल गांधी जब मंदिर परिसर में कुछ भक्तों से मुलाकात कर रहे थे तो इस दौरान दर्शन के लिए लाइन में लगे कुछ यात्री जय श्री राम और मोदी मोदी चिलाने लगे. इस बीच केदारनाथ पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अक्रोशित हो गए और वह यात्रियों से बहस भी करने लगे. एक और कांग्रेस के लोग जहां जय केदार के नारे लगा रहे थे, दूसरी और कुछ यात्री मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.
केदारघाटी के कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा की राहुल गांधी का कोई विरोध नहीं हो रहा है. जो यह नारेबाजी कर रहे हैं, वह लोग यहां पैसों में बुलाए गए हैं. यह उनका धार्मिक कार्यक्रम है. वहीं कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश विदेश से बाबा के दरबार में आए भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया.
राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा निजी
राहुल गांधी का केदारनाथ दौरा पूरी तरह से निजी है. राहुल गांधी केदारनाथ से मंगलवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगें. निजी दौरे के कारण राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है.
राहुल गांधी पूरे 8 साल बाद दूसरी बार केदारनाथ आए हैं. इससे पहले साल 2015 में पैदल चल कर राहुल गांधी केदारनाथ आए थे. राहुल गांधी केदारपुरी में किस धर्मशाला में रुकेंगे, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, कुछ धर्मशालाओं को पहले से रिजर्व किया गया है. राहुल गांधी की केदारनाथ धाम यात्रा निजी और आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है. जिसे लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गआ है.