Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर डिंपल यादव बोलीं- स्पीकर ने बिना देर किए...
Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस नेता को बधाई दी है. उन्होंने स्पीकर को भी बधाई दी.
![Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर डिंपल यादव बोलीं- स्पीकर ने बिना देर किए... Rahul Gandhi in lok sabha Samajwadi Party MP Dimple Yadav reaction Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर डिंपल यादव बोलीं- स्पीकर ने बिना देर किए...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/d2f628c7bcea5d5cf2623a286bd7aecb1691387285570369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Membership: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "मैं राहुल गांधी को बधाई देती हूं और बहाली में देरी न करने के लिए स्पीकर को धन्यवाद देती हूं."
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी को बधाई दी. अखिलेश ने कहा- जहां तक कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी का सवाल है तो मैं उन्हें सदस्यता बहाल होने पर बधाई देना चाहता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट को भी बधाई देता हूं. इस फैसले के बाद लोकतंत्र और न्यायालय पर विश्वास बढ़ा है.
राहुल गांधी को सुनाई गई थी 2 साल की सजा
बता दें इस साल मार्च में गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने मोदी सरनेम मामले में दायर मानहानि के मुकदमे में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके तत्काल बाद ही लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी और कुछ दिनों बाद उनका सरकारी आवास भी खाली करा लिया गया था. फिर गुजरात हाईकोर्ट में इस मामले को चुनौती दी गई. जहां अदालत ने स्थानीय अदालत के फैसले को बरकरार रखा.
गुजरात हाईकोर्ट से भी झटका लगने के बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. यहां कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाई. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी.
लोक सभा सचिवालय ने 4 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का हवाला देते हुए सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कर केरल की वायनाड लोक सभा सीट से राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी है. राहुल गांधी 2019 के लोक सभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)