'राहुल गांधी सच बोल रहे हैं' कांग्रेस नेता के इस बयान को मिला डिंपल यादव का समर्थन
Dimple Yadav ने Rahul Gandhi के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि जब भी कोई सच बोलता है तब बीजेपी को तकलीफ होती है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. फिलहाल अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में चुनाव ठीक तरीके से नहीं हुए.
राहुल गांधी के बयान पर डिंपल ने कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं इसलिए भाजपा को उनसे तकलीफ हो रही है जब भी कोई सच बोलता है तो उससे भाजपा को तकलीफ होती है.सच बोलने के लिए कोई जगह नहीं देखी जाती है सच सच होता है.
यूपी में 10 सीटों के उपचुनाव पर डिंपल ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। हमारे प्रदेश को आज पढ़े लिखे मुख्यमंत्री की जरुरत है ताकि प्रदेश को आगे बढ़ाया जा सके.
यूपी में एनकाउंटर सपा नेता ने कहा कि एनकाउंटर की प्रथा बहुत गलत है भाजपा सरकार संविधान को ख़त्म करना चाहती है। एनकाउंटर के माध्यम से आज लोगों के मन में भय भरा जा रहा है.
यूपी में सपा के बागी विधायक पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, साथ में राज्यसभा सांसद संजय सेठ
राहुल ने क्या कहा था?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि इस बार भारत में आम चुनाव के नतीजों ने 'मोदी का विचार' ध्वस्त कर दिया और प्रधानमंत्री द्वारा पैदा किया गया 'डर' गायब हो गया तथा 'इतिहास' बन गया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल अभी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने सोमवार को प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया के एक उपनगर हर्नडॉन में एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं थे और उन्होंने दावा किया कि BJP की अगुवाई में सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त हो गया, 'एकदम बीच से' टूट गया. राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चीजें बदल गयी हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी जी द्वारा पैदा किया डर एक सेकंड में गायब हो गया. उस डर को पैदा करने में कई साल लग गए, बहुत सारी योजनाएं बनायी गयी और काफी पैसा लगाया गया लेकिन इसे खत्म होने में केवल एक सेकंड लगा.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनायी लेकिन भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला.