Rahul Gandhi News: रामलला (Ram Lalla) के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले राहुल गांधी अयोध्या का दौरा (Ayodhya Visit) कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राहुल रामलला का दर्शन पूजन करना चाहते हैं. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आने से पहले राहुल गांधी अयोध्या आ सकते हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से कांग्रेस पदाधिकारियों की मुलाकात ने चर्चा को जन्म दिया है.


राहुल गांधी के अयोध्या आने की चर्चा तेज


दरअसल, अटकलों को मजबूती और मिल जाती है जब आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात करनेवालों में राहुल गांधी के सलाहकार और राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ विजय महाजन भी शामिल हों. आचार्य सत्येंद्र दास ने पुष्टि की है कि एक सप्ताह पहले बातचीत हुई थी. उसके बाद अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. विजय महाजन समेत कुछ कांग्रेसी नेताओं ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी से संपर्क किया था. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी से तिथि निर्धारण के बाद अयोध्या दौरे को अंतिम रूप दिया जा सकता है.


क्या बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास?


उन्होंने बताया कि चार पांच लोग आए थे. हमें उनके नामों की जानकारी नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक विजय महाजन ने पूछा था कि राहुल गांधी रामलला का दर्शन करने अयोध्या आना चाहते हैं. हमने उनसे कहा कि रामलला का दर्शन करना हर व्यक्ति का अधिकार है. समय और तिथि के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. राहुल गांधी से बातचीत होने के बाद दोबारा हम आपसे मिलेंगे. मैंने उनसे कहा कि ठीक है आप मिलिएगा और कार्यक्रम तय होने के बाद बताइएगा. 


UP News: संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर कांग्रेस आंदोलित, स्मृति ईरानी बोलीं- 'गांधी परिवार का मुनाफा बंद...'