UP News: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन रहा. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके साथ ही राहुल गांधी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जो शहर के गोलगड्डा इलाके से शुरू होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गया. इस दौरान राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी को एक साथ चुनावी संदेश दिया.


दरअसल, राहुल गांधी जब वाराणसी में रोड शो कर रहे थे तो उस वक्त उनके साथ कांग्रेस के तमाम नेता और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा कुछ अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे. उनके रोड शो में सपा की विधायक पल्लवी पटेल भी नजर आईं. बीते कुछ दिनों से पल्लवी पटेली की अखिलेश यादव से नाराजगी किसी से छीपी नहीं है और जिस तरह राहुल गांधी के साथ पल्लवी पटेल गुफ्तगू करते दिखीं, राजनीतिक के जानकारी इसके अखिलेश यादव के लिए संदेश बताने लगे. 



UP News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य और गुलजार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई, जानें क्या कहा


पल्लवी पटेल के साथ दिखी नजदीकियां
राहुल गांधी और पल्लवी पटेल की गुफ्तगू के अलावा इस रोड शो का रंग भी खासी चर्चा का विषय बना रहा है. राहुल गांधी के रोड शो में पल्लवी पटेल उनके गाड़ी पर बैठीं तो उनके साथ में नीले रंग का झंडा था. अब राजनीतिक के जानकारी इसके बीएसपी से जोड़ने लगे और उसका संदेश मायावती को देने लगे. यानी राहुल गांधी ने एक साथ रोड शो के जरिए दोनों यूपी की स्थानीय बड़ी पार्टियों को कई संदेश दिया. 


इन सबके अलावा कांग्रेस की यात्रा से स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिनों में सपा और बीएसपी के नाराज नेताओं के लिए कांग्रेस का दरवाजा खुला रहेगा. अभी इसी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा के नाराज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शनिवार को 35वां दिन था. इस यात्रा की शुरूआत 14 जनवरी को हुई थी.