नोएडा, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 में पांच चरणों का मतदान हो चुका है। दोनों राष्ट्रीय दल कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैलियों और जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने एबीपी न्यूज नेटवर्क से एक्सक्लूसिव बात की। उन्होंने सभी विवादित मुद्दों पर खुलकर जवाब दिये। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर कहा कि मैं अपना काम करता हूं और ये फैसला हिुंदुस्तान के लोग करेंगे।


सीधे हमला करने से बचते हुए उन्होंने कहा कि मेरा काम संस्थाओं की रक्षा करना है। मेरा काम देश की आवाज, उसके दर्द को सुनना है। परिवारवाद के आरोप पर राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि राजीव गांधी के बाद गांधी परिवार से कोई पीएम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी 10 साल रहे, राव जी रहे तब भी नरेंद्र मोदी जी परेशान क्यों हैं।ये लोग किसी और पार्टी से नहीं थे,कांग्रेस से ही थे।


दोहरी नागरिकता पर बोले, मेरी जांच करा लीजिये
चुनाव के दौरान राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता के आरोप लगे हैं। इस पर उन्होंने सरकार को चुनौती देने के अंदाज में कहा कि 'मेरे और मेरे पिता के बारे में ये सब कहा जा रहा है। मैं कहता हूं कि आप सरकार में हैं, हर तरह की जांच करा लीजिये। अगर सच्चाई निकल गई तो जेल में डाल दीजिए। क्यों नहीं किया, मैं डरता नहीं हूं''।



पीएम के तौर पर कौन पसंद है


राहुल गांधी से जब सवाल पूछा गया कि पीएम पद के लिए जिनका नाम लिया जा रहा है उनमें चन्द्रबाबू नायडू,ममता बनर्जी, मायावती और शरद पवार आप किसको पसंद करते हैं। इस सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ी सफाई से बचते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य 23 मई को आरएसएस और नरेंद्र मोदी को हराने का है।


एबीपी न्यूज ने जब सवाल पूछा, जब आप कहते हैं चौकीदार चोर हैं..तब राहल गांधी ने कहा मैं नहीं कहता, मैं कहता हूं चौकीदार…. चौकीदार.. मैं चौकीदार बोलता हूं। ये सच है कि चोरी हुई है। राफेल मामले में 30 हजार करोड़ रुपये वायुसेना से चोरी करके अनिल अंबानी के खाते में डाले गए। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मुझे कहा कि अनिल अंबानी को ठेका मिलना चाहिए, एचएएल कंपनी को नहीं जाना चाहिए। हिंदुस्तान में जहाज नहीं बनना चाहिए। 1600 करोड़ रुपये का खरीदा जाना चाहिए। चोरी हुई है। एयरफोर्स के अधिकारियों ने लिखा है कि प्रधानमंत्री पैरेलल निगोशिएशन कर रहे थे।