Rahul Gandhi on Hindu and Hindutvavadi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों बीजेपी पर करारा हमला तो कर ही रहे हैं, साथ ही हिंदू और हिंदुत्ववादियों के बीच अंतर भी समझाते दिख रहे हैं. अब एक बार फिर राहुल गांधी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के लिए जमीन खरीदने में गड़बड़ी का दावा करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा "हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है, हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है."



इस बीच यूपी सरकार ने अयोध्या में जमीन खरीद में कई नेताओं और अधिकारियों के परिजनों का नाम आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच शुरू कर दी है. विशेष सचिव राजस्व जमीन खरीद मामले को लेकर जांच करेंगे और शासन को एक हफ्ते में रिपोर्ट देंगे.


देश में 2014 से हिंदुत्‍ववादियों का राज: राहुल गांधी


राहुल गांधी इससे पहले भी कई रैलियों में बीजेपी और हिंदुत्ववादियों बोलते दिखे हैं. उन्‍होंने कई बार इस बात को कहा है कि बीजेपी राजनीतिक उद्देश्‍यों के लिए हिंदुत्‍व का उपयोग कर रही है. यह हिंदुओं का देश है, हिंदुत्‍ववादी का नहीं, लेकिन हिंदुत्‍ववादी किसी भी कीमत पर सत्‍ता चाहते हैं. उन्‍होंने बिना नाम लिए कहा था कि वे कहते हैं कि उन्‍हें सत्‍ता चाहिए और उनका सच्‍चाई से कोई लेना-देना नहीं है. देश में 2014 से हिंदुत्‍ववादियों का राज है.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी बोला था हमला


वहीं राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला था. तब राहुल गांधी ने अमेठी में एक जनसभा में कहा था कि हिंदुत्ववादी अकेले गंगा में  स्‍नान करते हैं, लेकिन एक हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करेगा. उन्होंने कहा था कि आज तक नहीं देखा गया कि कोई अकेले गंगा स्नान कर रहा हो लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं.


ये भी पढ़ें-


ABP C-Voter Survey: लखीमपुर कांड पर SIT की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय मंत्री टेनी को इस्तीफा देना चाहिए? मिला ये चौंकाने वाला जवाब


Delta Varient के खिलाफ 3 महीने बाद घट जाता है कोविशील्ड का असर, Lancent की स्टडी में कही गई चौंकाने वाली बात