Uttarakhand Politics: 'मणिपुर में भारत मां की हत्या', राहुल गांधी के इस बयान पर CM धामी का पलटवार, कहा- 'पूरे देश को...'
Rahul Gandhi In Parliament: राहुल गांधी ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर के लोगों की हत्या करके आपने भारत माता की हत्या की है, आप ने ये करके देशद्रोह किया है.
Uttarakhand News: लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता बहाल होने के बाद बुधवार को कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली बार अपना भाषण दिया. केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत हमारे दिल की आवाज है, जनता की आवाज है. मोदी सरकार (Modi Government) ने मणिपुर (Manipur) में उस आवाज की हत्या की है. आपने मणिपुर में भारत की हत्या की है. आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं. अब राहुल गांधी पर उनके भाषण को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने हमला बोला है.
सीएम धामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत माता की हत्या शब्द का प्रयोग कर आज R.A.H.U.L. गांधी ने पूरे देश को शर्मशार करने का काम किया है. ये शब्द, सोच और स्वप्न या तो मुगल आक्रांताओं या अंग्रेजों के थे या फिर आज देश तोड़ने के लिए छद्म युद्ध लड़ रहे कांग्रेस के नेतृत्व में महाठगबंधन के हैं."
मणिपुर को दो भागों में बांट दिया- राहुल गांधी
इससे पहले संसद में राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, "कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मणिपुर को आपने दो भागों में बांट दिया है. एक औरत ने मुझसे कहा कि उनका बेटा हिंसा में मारा गया और वो उसकी लाश के साथ पूरी रात रहीं. वो अपना घर-बार छोड़कर आ गईं और उनके पास सिर्फ अपने मारे गए बेटे की फोटो थी. एक दूसरी औरत से मैं मिला और मैंने उनसे पूछा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ तो वो औरत कांपने लगे और बेहोश हो गई. ये मैंने सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं. इन्होंने सिर्फ मणिपुर को नहीं बल्कि हिंदुस्तान का कत्ल किया है.”
'मेरी दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा'
राहुल गांधी ने आगे कहा, "मणिपुर के लोगों की हत्या करके आपने भारत माता की हत्या की है, आप ने ये करके देशद्रोह किया है. इस वजह से पीएम मोदी मणिपुर में नहीं जाते हैं. एक मां मेरी यहां बैठी है और दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है. मणिपुर की आवाज अगर नरेंद्र मोदी नहीं सुनते हैं तो वो भारत माता की हत्या कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: हल्द्वानी में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों को नुकसान, 250 लोगों का रेस्क्यू