Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के Portfolio पर RLD का निशाना, वीडियो जारी कर याद दिलाया पुराना बयान
Rahul Gandhi केरल की वायनाड सीट से लोकसभा प्रत्याशी है. उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्टॉक्स में निवेश की जानकारी दी है. अब इस पर जयंत चौधरी की अगुवाई वाली RLD के नेता ने बयान दिया है.
Rahul Gandhi Stock News: केरल स्थित वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का Stock Portflio हर जगह चर्चा में हैं. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसको लेकर चर्चा जारी है. वायनाड से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें एक बड़ा हिस्सा उनका बाजार में निवेश भी है. राहुल ने विभिन्न कंपनियों के म्यूचुअल फंड, बॉण्ड, डिबेंचर में लगभग आठ करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. संपत्ति में 333.3 ग्राम सोना भी शामिल है.
राहुल गांधी के Stock Portflio पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता रोहित अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गाांधी का एक पुराना वीडियो पोस्ट कर रोहित ने उन पर निशाना साधा है.
UP Lok Sabha Election: रॉबर्ट वाड्रा को BJP से ऑफर? ब्रजेश पाठक बोले- 'हमें उनकी तरफ से...'
रोहित ने लिखा- 2014 तक राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं किया था. लेकिन अब उन्होंने कई शेयरों में 4.34 करोड़ रुपये का निवेश किया है क्योंकि उन्हें पता है कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और यह अच्छा निवेश है. लेकिन अपने वीडियो में राजनीति के लिए वह कहते हैं कि बाजार अच्छे नहीं हैं, यह जोखिम भरा है.
राहुल के पास कितनी संपत्ति?
राहुल गांधी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. गांधी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने हलफनामे में 9,24,59,264 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है और अपनी स्वयं अर्जित अचल संपत्ति का मूल्य 7,93,03,977 रुपये दिखाया है.
हलफनामे में यह भी कहा गया है कि स्व-अर्जित अचल संपत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 9,04,89,000 रुपये और विरासत में मिली संपत्ति का मूल्य 2,10,13,598 रुपये है.
गांधी ने कहा है कि उन पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है. हलफनामे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने घोषणा की है कि उनके पास 55,000 रुपये नकदी हैं.
राहुल गांधी के पास नहीं कोई कार
वायनाड के निवर्तमान सांसद गांधी ने हलफनामे में कहा है कि देश भर के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. उन्होंने दावा किया कि ‘‘राजनीति से प्रेरित मामले’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा दायर कराए गए थे और अधिकांश मामलों में ‘‘आरोप भी तय नहीं हुआ है.’’
कांग्रेस नेता के विभिन्न बैंकों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं. राहुल के पास कोई कार नहीं है.
दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में विरासत में मिली खेती की जमीन में गांधी का हिस्सा बना हुआ है. हलफनामे से यह भी पता चलता है कि गांधी के पास गुरुग्राम में दो कार्यालय के स्थान हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने कुल 15,88,77,083 रुपये की संपत्ति घोषित की थी जबकि 2014 में यह 9.4 करोड़ रुपये थी.