Bharat Jodo Nyay Yatra: 'अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और पीएम मोदी...', राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर राहुल गांधी का सवाल
Prayagraj News: यूपी लोकसभा आयोग की भर्तियों में पेपर आउट के मामले पर राहुल गांधी ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर सरकार पर हमला बोला.
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पूर्वजों के शहर संगम नगरी प्रयागराज में न्याय यात्रा के दौरान आज केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं राहुल गांधी ने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर भी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की उपेक्षा की गई. राहुल गांधी ने कहा कि 73 फीसदी आबादी का एक भी व्यक्ति राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन थीं. उन्होंने कहा कि यह कैसा हिंदू राष्ट्र है, जिसमें 73 फीसदी आबादी का एक भी शख्स मौजूद नहीं है.
राहुल गांधी ने योगी सरकार पर भी बोला हमला
यूपी लोकसभा आयोग की भर्तियों में पेपर आउट के मामले पर राहुल गांधी ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी और जातीय जनगणना का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार पर हमला बोला. कटरा इलाके के लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर उन्होंने यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ और एआरओ भर्ती पेपर लीक आउट के एक अभ्यर्थी को अपनी जीप पर बुला लिया और उससे संवाद किया. उन्होंने भर्तियों में हो धांधली पर यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भर्तियों में आवेदन शुल्क के नाम पर सरकार का खजाना भरा जा रहा है. भर्तियों में भ्रष्टाचार से युवाओं को निराशा हाथ लग रही है. राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक युवाओं को नौकरी देने से रोकने का तरीका है.
73 फीसदी आबादी को न्याय कब मिलेगा
इस मौके पर राहुल गांधी ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को भी साधने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी में 50 फीसदी पिछड़ा, 15 फीसदी दलित और 8 फीसदी आदिवासी हैं. 73 फीसदी लोगों को न्याय की कोई बात नहीं करता है. उन्होंने कहा है कि आखिर बड़ा सवाल यह है कि 73 फीसदी आबादी को न्याय कब मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया संस्थानों में भी 73 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं है. प्राइवेट संस्थानों में भी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की संख्या ना के बराबर है. खास तौर पर उनके एचआर डिपार्टमेंट में इनकी संख्या बिल्कुल नहीं है. राहुल गांधी ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को हक दिलाने के लिए सबसे बड़ा हथियार जातीय जनगणना को बताया है. राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को देश का एक्सरे भी बताया है. उन्होंने कहा है कि इससे जातियों का भी पता लग जाएगा और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज नहीं माफ कर रही है, लेकिन देश के 14-15 बड़े उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज सरकार ने एक झटके में माफ कर दिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश के कुछ चुने हुए पूंजीपतियों की तिजोरी भरने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने प्रयागराज की जनता से यह वादा किया है कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा से निश्चित तौर पर बड़ा बदलाव आएगा और उन्होंने एलान किया है कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि लोगों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता है.
राहुल गांधी को मिला जबरदस्त समर्थन
राहुल गांधी ने आज अपने पूर्वजों के शहर संगम नगरी प्रयागराज में न्याय यात्रा निकाली. नेहरू परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन से निकाली गई इस यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला. राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े. इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए. हालांकि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुईं.
UP News: अमेठी में स्मृति ईरानी और राहुल गांधी का होगा आमना-सामना! यूपी की सियासी हलचल तेज