नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। राहुल ने इस्तीफे को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है। संसद भवन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक अहम बैठक हुई। इस बैठक में राहुल ने साफ कहा कि वो अब बतौर अध्यक्ष कार्य नही करना चाहते हैं। वहीं, कांग्रेस सांसदों ने राहुल को काफी मनाने की कोशिशें की। हालांकि राहुल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।


सूत्रों के मुताबिक, इस मुद्दे पर कांग्रेस दोबारा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है। जहां पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मंथन होगा। वहीं, आज देश भर से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी राहुल से मुलाकात कर उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करेंगे।


बतादें कि इस बैठक में पार्टी के सभी 52 सांसद मौजूद थे। इससे पहले भी राहुल कांग्रेस की बैठकों में इस्तीफे की बात कर चुके हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी राहुल ने पद छोड़ने की बात की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।