NEET पर संसद में गरजे राहुल गांधी, मिला अखिलेश यादव का साथ, सपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप
NEET परीक्षा मुद्दे पर संसद में राहुल गांधी ने जब यह मुद्दा उठाया उसके बाद सदन स्थगित हो गया. इस मुद्दे पर राहुल को अखिलेश यादव का साथ मिला.
![NEET पर संसद में गरजे राहुल गांधी, मिला अखिलेश यादव का साथ, सपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप Rahul Gandhi roared in Parliament on NEET got support from Akhilesh Yadav NEET पर संसद में गरजे राहुल गांधी, मिला अखिलेश यादव का साथ, सपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/82504a86ffcf649695ebe53e0318081d1719556032389369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neet Exam News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितता से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष युवाओं से जुड़े इस विषय पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसमें भाग लेना चाहिए.
उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से यह भी कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि देश की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं. वहीं लोकसभा की कार्यवाही जब शुरू हुई तब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ".हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे."
अब इस पर उनको समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का साथ मिला है. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि NEET की परीक्षा को NEAT & CLEAN रखिए. भाजपा सरकार से आग्रह है : बच्चों और देश के स्वास्थ्य के भविष्य के लिए ली जानेवाली परीक्षा को भाजपाई भ्रष्ट्राचार से मुक्त रखिए.
सीएम और ओपी राजभर की मुलाकात के बीच अखिलेश यादव की बड़ी मांग, हो सकता है ये एक्शन
राहुल ने क्या कहा?
इससे पहले कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कल विपक्षी दलों के सदन के नेताओं की बैठक हुई. उसमें सबकी एक राय थी कि आज हमें नीट के मुद्दे पर चर्चा चाहिए. हिंदुस्तान के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह आपका मुद्दा है, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है क्योंकि आप हिंदुस्तान के भविष्य हैं. आज इस पर चर्चा हो और फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो.’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. हम सम्मानजनक तरीके से चर्चा करेंगे. आप भी सम्मानजनक तरीके से चर्चा में भाग लीजिए. यह युवाओं का मामला है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘युवा घबराए हुए हैं. संसद से संदेश जाना चाहिए और उन्हें भरोसा मिलना चाहिए कि हिंदुस्तान की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)