नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके राजनीतिक गुरु लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर विवादित बयान दिया। राहुल ने कहा कि बॉक्सर चेले ने अपने गुरु को पंच मारा।


बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा के भिवानी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना और कई चीजों पर बात की। राहुल ने यहां कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो गरीब महिलाओं के खाते में साल के 72 हजार रुपये डालेंगे।


इस दौरान राहुल ने सत्तारूढ़ दल पर भी खूब तीखे सियासी हमले किए। लेकिन इस दौरान वे भाषा की मर्यादा भूल गए। राहुल ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री का पहला काम था, किसानों की समस्या हल करना, 15 लाख रुपये लोगों के खाते में डालने थे लेकिन उन्होंने सबसे पहले अपने गुरू का अपमान किया।


राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी बॉक्सर ने पहला काम...पहला काम अपने गुरू का अपमान किया और उनको दो मारे घूंसे।’ उसके बाद इसी मोदी बॉक्सर ने पिछले पांच सालों में हिंदुस्तान की गरीब जनता को पीटा है, अब जनता कह रही है कि हमें ये बॉक्सर नहीं चाहिए।


राहुल ने कहा, ‘इसको तो ये भी नहीं समझ आई कि ये लड़ किससे रहा है। प्रधानमंत्री जी, आप हिंदुस्तान की जनता से नहीं लड़ रहे हो, आप विपक्ष से भी नहीं लड़ रहे हो, आप बेरोजगारी से लड़ रहे हो, आप किसानों की समस्या से लड़ रहे हो, आप गरीबी से लड़ रहे हो और आपने पिछले पांच सालों में इस देश को धोखा दिया।’