Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर मचा बवाल, यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने की बैरिकेडिंग
Rahul Gandhi Sambhal Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बुधवार ( 4 दिसंबर) सुबह 10 बजे संभल के लिए रवाना होंगे, उनके साथ पार्टी के सभी छह सांसद भी शामिल होंगे जिनका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.
Rahul Gandhi Visit to Sambhal: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर हो रही सियासत के बीच हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के ऐलान किया है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी संभल जा सकती हैं. इस दौरान वह हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर और मेरठ से कई पार्टी कार्यकर्ता उनके काफिले में शामिल हो सकते हैं. वहीं राहुल गांधी को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है, इसे लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं.
राहुल गांधी आज सुबह दस बजे दिल्ली से संभल के लिए रवाना होंगे, उनके साथ पार्टी के सभी छह सांसद भी शामिल होंगे जिनका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे. उनके अलावा पार्टी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे. सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जुटना शुरू हो गए हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संभल से रोकने की कोशिश को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें संभल जाने से क्यों रोका जा रहा है. इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है?
प्रशासन ने की राहुल गांधी को रोकने की तैयारी
इधर राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है. प्रशासन की ओर से यूपी के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में पड़ोसी जिलों को चिट्ठी लिखी है और राहुल गांधी को बॉर्डर पर ही रोकने के निर्देश जारी किए हैं. गाजियाबाद में यूपी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है.
प्रशासन की ओर से संभल में 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी के आने पर पाबंदी लगाते हैं बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है. ऐसे में राहुल गांधी को संभल जाने की अनुमति नहीं मिली है. माना जा रहा है इन परिस्थियों में कांग्रेस और पुलिस के बीच रस्साकशी देखने को मिल सकती है.
वहीं रामपुर में दिल्ली जाने की कोशिश करते कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक लिया है. शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर राहुल गांधी के संभल जाने के कार्यक्रम के लिए दिल्ली जाते वक्त रामपुर पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुतिउर्रहमान बब्लू को देर रात हिरासत में लिया.
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की भी होगा सर्वे? इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई