Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में हेयर कटिंग कराते दिखे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता ने बदला लुक, तस्वीरें आई सामने
UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी सोमवार को वहां पहुंचे और पूरी दिन जनसभओं को संबोधित करते हुए नजर आए. लेकिन इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई उसकी चर्चा हर जगह शुरू हो गई. कांग्रेस नेता ने हेयर कटिंग करता हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
उन्होंने इस दौरान अपनी तीन तस्वीरें शेयर की. दो तस्वीरों में वह हेयर कटिंग कराते हुए दिख रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में वह हेयर कटिंग करने वालों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है. हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं.'
इससे पहले राहुल गांधी ने रायबरेली में कई जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने यह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 100 सालों की सेवा और भावना के रिश्ता का साक्षात रूप, दादी और मां दोनों की कर्मभूमि है रायबरेली. उनके दिखाए रास्ते पर चल कर इस रिश्ते की डोर और मज़बूत करनी है.
यूपी में वोटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव का दावा- '400 के दावे के आगे से 4 गायब'
आपके एक वोट की ताकत- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा, '1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा. ये है आपके एक वोट की ताकत. महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात.'
उन्होंने कहा कि PM मोदी की सैलरी करीब 1.5 लाख रुपए है तो ये दिन में 1 लाख का सूट कैसे पहनते हैं? आखिर लाखों के सूट-बूट कौन खरीद रहा है? रायबरेली के साथ हमारा रिश्ता 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. हमारे परदादा जवाहरलाल नेहरू जी ने अपना राजनैतिक जीवन रायबरेली के खेतों में किसानों और मजदूरों के साथ शुरू किया था. बता दें कि मंच पर उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी नजर आईं.