Rahul Gandhi Cobbler Meeting: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी हाल ही में मानहानि के एक मुकदमे को लेकर यूपी के सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होने के लिए आए थे, और वापसी के दौरान उन्होंने मोची रामचेत की दुकान पर रुक कर उनसे मुलाकात की और उनका हाल जाना था. अब उस मोची ने राहुल गांधी के लिए एक बेहतरीन तोहफा भेजा है. इसको लेकर खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 


राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ''कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है. पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है. देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं.''


राहुल गांधी ने अपना काफिल रोककर जाना था मोची रामचेत का हाल 


राहुल गांधी हाल ही में यूपी के सुल्तानपुर के मोची रामचेत से मुलाकात की थी. उनके दुकान पर रुक कर उनका हाल जाना था. अब रामचेत मोची राहुल गांधी के लिए अपने हाथों से बने जूते दिल्ली भेजे हैं. इन जूतों को लेकर राहुल गांधी ने उनको धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने उसको कॉल भी किया. राहुल गांधी ने मोची रामचेत से फोन कर बात की और इस दौरान जब मोची ने राहुल गांधी को मालिक कहकर संबोधित किया तो राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे मालिक नहीं भाई कहिए. 


रामचेत ने दिए थे राहुल गांधी को जूते 


राहुल गांधी रामचेत से मुलाकात के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में समझने के बाद उन्हें एक सिलाई मशईन भी गिफ्ट की थी, ताकि वह अपना काम और अच्छे से कर पाएं. इसके बाद रामचेत भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो जोड़ी जूते गिफ्ट के तौर पर दिए थे, जिसके बाद राहुल गांधी उनको तीन हजार रुपये दिए थे. 


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के हालात के पीछे किसका हाथ? मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया बड़ा खुलासा