गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने पुलिस से कहा- अपनी गाड़ी में ले जाइए मुझे लेकिन जाने दीजिए
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी स्थित संभल जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने उन्हें गाजीपुर सीमा पर रोक लिया है. राहुल के साथ उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं.
Rahul Gandhi In Sambhal: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी स्थित संभल जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने उन्हें गाजीपुर सीमा पर रोक लिया है. राहुल के साथ उनकी बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं.
इस बीच पुलिस ने राहुल और प्रियंका को नोटिस दिया गया है. पुलिस ने राहुल और प्रियंका से कहा है कि चूंकि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू और प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा रखी है ऐसे में वहां नहीं जा सकते.
इस बीच जानकारी मिली है कि राहुल ने पुलिस ने अनुरोध किया है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय के अनुसार राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हाालंकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी है.
जानकारी के मुताबिक राहुल के इस प्रस्ताव पर पुलिस और प्रशासनिक अमला अपने वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता में जुटा हुआ है.
योगी के मंत्री अलग-अलग राज्यों में बाटेंगे महाकुंभ का न्यौता, 5 से 30 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
राहुल के दौरे पर बोले डिप्टी सीएम
राहुल गांधी के दौरे के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें “एक हैं तो सेफ हैं” के संकल्प के साथ सुशासन की मिसाल बन रही हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दंगा मुक्त प्रदेश का सपना साकार किया है, जो सपा और कांग्रेस को हज़म नहीं हो रहा. संभल में न्यायालय के आदेश से शांतिपूर्ण कमीशन सर्वे हुआ, लेकिन सपा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में लोगों की जानें ली.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जब सपा का संभल जाने का ड्रामा ख़त्म हुआ, तो कांग्रेस ने अपनी नौटंकी शुरू कर दी.जनता देख रही है कि इन पार्टियों को देश, प्रदेश और जनता के विकास की नहीं, केवल मुसलमानों के वोट की चिंता है. जनता इनका हिसाब ब्याज सहित करेगी. कांग्रेस मुक्त भारत और सपा मुक्त यूपी अब तय है!