UP Politics: 'मंदिर कोई पर्यटन का स्थल नहीं, फर्जी आस्था न करें', कांग्रेस के आरोपों पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का पलटवार
UP News: राहुल गांधी के काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करने पर कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से सियसी तीर छोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मंदिर प्रशासन ने उनकी दर्शन-पूजन की तस्वीर नहीं जारी की.
![UP Politics: 'मंदिर कोई पर्यटन का स्थल नहीं, फर्जी आस्था न करें', कांग्रेस के आरोपों पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का पलटवार Rahul Gandhi Varanasi Visit politics Swami Jitendranand Saraswati said temple is not tourist place ann UP Politics: 'मंदिर कोई पर्यटन का स्थल नहीं, फर्जी आस्था न करें', कांग्रेस के आरोपों पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/254cde3477f0e3af31a8d2371cee725c1708309020645898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय पूरे देश में चर्चाओं के केंद्र में है. 17 फरवरी को काशी पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने काशी पहुंचकर भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया. इस दर्शन पूजन को लेकर एक अलग ही सियासी बयानबाजी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बड़ा आरोप लगाया है कि बीजेपी के निशाने पर मंदिर प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी के दर्शन पूजन का फोटो नहीं जारी किया गया है.
कांग्रेस पार्टी के आरोप पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती कहा कि - काशी विश्वनाथ मंदिर देश दुनिया के सभी सनातन संस्कृति के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. यहां किसी भी श्रद्धालु का फोटो जारी हो या ना हो यह विषय नहीं है. काशी विश्वनाथ मंदिर कोई पर्यटन स्थल नहीं है जो फोटो जारी करना आवश्यक माना जाए. यह परिसर पूरी तरह से आस्था और ईश्वर के विश्वास से जुड़ा हुआ है.
'भगवान सबको सद्बुद्धि दे'
राहुल गांधी पर जुबानी तंज कसते हुए कहा कि - ऐसी बातें करना ही स्पष्ट करता है कि उन्हें मंदिर में दर्शन पूजन से कोई लेना-देना नहीं है . क्या कांग्रेस नेता वहां पर फोटो खिंचवाने गए थे. इससे पहले भी वह गुजरात विधानसभा के दौरान सोमनाथ मंदिर गए थे जहां उन्होंने अपनी हाजिरी को गैर हिंदू कॉलम में जाहिर किया था.
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि - राहुल गांधी से बड़ा शायद ही कोई व्यक्तिगत अहंकारी नेता होगा. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सबकों सद्बुद्धि मिले. वह यात्रा निकाल रहे हैं, अच्छी बात है. उन्हें कम से कम यह पता तो चलेगा कि आम जनता कैसे जीवन यापन करती है. क्योंकि वह तो सोने की चम्मच लिया ऐसे परिवार में जन्मे हैं जिसका सामान्य व्यक्ति से कोई भी जुड़ाव ना हो.
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह हमलावर है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि इस मामले पर पार्शियल्टी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का मंदिर परिसर में जाने के बाद फोटो प्राप्त हो जाता है लेकिन राहुल गांधी का जानबूझकर फोटो नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'सपा और कांग्रेस के कई नेता होंगे बीजेपी में शामिल'- योगी सरकार के मंत्री का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)