Watch: वाराणसी में बोल रहे थे राहुल गांधी, तभी अखिलेश यादव ने निकाला मोबाइल, भूपेश बघेल ने...
उत्तर प्रदेश की Varanasi Lok Sabha Seat पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रैली की. इस दौरान एक खास वीडियो सामने आया है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, इंडिया अलायंस के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान एक खास चीज देखने को मिली. दरअसल जब राहुल गांधी संबोधन करने के लिए पहुंचे तब कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने जेब से मोबाइल निकाला और रिकॉर्डिंग करने लगे. इस दौरान उनके बगल छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मौजूद थे. वह उन्हें कुछ समझाने लगे. दावा किया जा रहा है कि अखिलेश, राहुल गांधी के संबोधन का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
कांग्रेस द्वारा यूट्यूब पर लाइव किए गए वीडियो में यह पल 33 मिनट के बाद देखा जा सकता है.
4 जून को कोई भी जीते, यूपी की इन 16 सीटों पर होगा बड़ा फैसला, इतिहास में दर्ज होगा नाम
वाराणसी में राहुल ने किया ये वादा
वाराणसी में राहुल गांधी ने कहा कि BJP ने अरबपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. अब हम हिंदुस्तान की गरीब जनता को लाखों-करोड़ों रुपए देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना में हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए डालेंगे. ये हमारी गारंटी है.
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने खुलकर बाबासाहेब के संविधान पर आक्रमण किया है. BJP के लोग कहते हैं कि अगर वे जीत गए तो संविधान को खत्म कर देंगे. मैं BJP से कहना चाहता हूं- ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है. हमारे संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती.
कांग्रेस की गारंटियों की जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे - किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे - मनरेगा में 400 रुपए की दैनिक मजदूरी - आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी देंगे.