(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली: पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, युवती द्वारा ब्लैकमेल किये जाने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम
रायबरेली में युवती को जिंदा जलाने की घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड में पुलिस हत्यारों तक कैसे पहुंची..ये रही पूरी कहानी
रायबरेली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बीते एक फरवरी को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित एक बाग में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक बीएससी की छात्रा को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के शिकंजे में आये इन आरोपियों का नाम अतुल गुप्ता, ललित गुप्ता व अंजली श्रीवास्तव है। बताया जा रहा है कि मृतका वंशिका का आरोपी अतुल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ बातों को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इससे नाराज युवती लगातार युवक को ब्लैकमेल करती रही। इसी बीच आरोपी की शादी दूसरी जगह तय हो गई और 25 फरवरी को उसकी शादी भी है। लेकिन मृतका वंशिका ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया और न करने के एवज में उन दोनों के बीच रहे संबंधों के बारे में बता देने की धमकी देने लगी। इन्हीं बातों को लेकर अतुल प्रतिशोध में जलने लगा और वंशिका को रास्ते से हटाने की ठान ली। इसी बीच आरोपी ने मृतका की सहेली अंजली श्रीवास्तव व अपने दो साथियों की मदद से कालेज के पास से मृतका को अपनी कार में बिठाया और फिर शुरू हुई दिल दहला देने वाली घटना।
आरोपी ने अपने साथी धीरू के साथ पहले मृतका को नशीला पदार्थ सुंघाया और फिर बेहोशी की हालत में उसके हाथ पैर व मुंह को रस्सी से बांध दिया यही नहीं बाग के पास आरोपियों ने मृतका को उतारा और उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर केस एक पहेली बन गया था। इसका खुलासा इसलिए अहम हो गया क्योंकि इस मामले ने तूल इस कदर पकड़ा कि खुद घटना स्थल का जायजा लेने आईजी जोन लखनऊ एस के भगत को भी रायबरेली आना पड़ा।
लगातार अलग अलग संगठनों के लोग कैंडल मार्च निकालकर पुलिस व प्रशासन दोनों पर नाकामी के आरोप लगाने लगे थे। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए मृतका की सहेली समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक आरोपी धीरू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है।