एटा. जिले के आरटीओ कार्यालय में डीएम की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल ने छापा मारकर ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य काम कराने के एवज में वसूली करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया. अचानक हुई छापेमारी से आरटीओ दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल रहा.


तीन लोगों पर केस दर्ज
जिला अधिकारी ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले मेन गेट को बंद करवाया और फिर लोगों के चेकिंग कराई. इस दौरान जिलाधिकारी ने तीन दलाल पकड़े. ये दलाल लोगों से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य काम करवाने के एवज में उनसे पैसे लेते थे. इसके बाद आरटीओ प्रशाशन तुरंत हरकत में आया और तीन लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बॉबी ठाकुर, अरविंद यादव और राजन के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज किया.


जिला अधिकारी की इस औचक कार्यवाही से आरटीओ आफिस में हड़कंप मच गया. बता दें कि एटा के आरटीओ कार्यालय में दलालों से मुक्त करवाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी.


ये भी पढ़ें:



पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, दो मार्च को भरेंगे हुंकार


Haridwar Kumbh 2021: सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के लिये यूपी की मदद लेगी उत्तराखंड सरकार