बस्ती, एबीपी गंगा। दीवाली के नजदीक आते ही मिलावटखोरों ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी इन मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मिलावटखोरों के अड्डे पर लगातार छापेमारी हो रही है, टीमें त्योहार के मद्देनजर संदिग्धों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान बस्ती रोडवेज से तीन बोरी में एक कुंतल 25 किलो नकली खोया पकड़ा गया।


जिसे टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है, यह खोया रोडवेज की बस से बस्ती लाया गया था और बस चालक ने इसे बस्ती उतारकर गायब हो गया, इतनी ज्यादा मात्रा में नकली खोया देखकर खाद्य विभाग की टीम भी भौचक्का रह गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों को देख कर अभियुक्त मौके से फरार हो गए। टीम ने खोये को कब्जे में लेकर सैम्पल जांच के लिये भेज दिया।


खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दीवाली आने से पहले ही दूध और दूध से बने सामान में मिलावट करने का धंधा शुरू हो जाता है, लेकिन दीवाली को ध्यान में रखते हुए हमारा विभाग मुस्तैद है। कई जगह जांच में नकली दूध-पनीर को भी मिल्क पाउडर, रिफाइंड तेल और पॉम ऑयल से बनाने का खेल पकड़ा गया है, जिले में खाद्य पदार्थ में मिलावट के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम लगातार अलग अलग जगह नकली खोया पकड़ने के लिए छापे मार रही है।