हमीरपुर: कोरोना महामारी के बीच आपदा में अवसर तलाशने वाले पैथोलॉजी सेंटरों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके चलते गरुवार सदर एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की. इस दौरान कई लोग सेंटर बंद करके फरार हो गए वहीं, कुछ सेंटर में कमियों को लेकर ठीक करने के आदेश दिए गए हैं.
मनमाने पैसे वसूलने पर कार्रवाई
सदर मुख्यालय के कई प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटर में मनमाने पैसे वसूलने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिसके चलते इन सभी लोगों के लिये एक उचित दर की रेट लिस्ट जारी की गई है. जिससे आपदा में अवसर ढूंढने वाले लोग मनमानी वसूली न कर पाए. इसी को चेक करने के लिए एसडीएम आईएएस संजय मीना और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापा मारकर जांच की. कई सेंटर पर रेट लिस्ट न मिलने पर उन्हें लिस्ट लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं, कई सेंटर संचालक इस दौरान बंद करके फरार हो गए. एसडीएम ने सभी सेंटर पर दोबारा जांच करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें.
Bareilly: बुलेट की जिद पर अड़ा दूल्हा, दुल्हन ने ऐसा सबक सिखाया कि लोग कर रहे तारीफ