रायबरेली: जहां एक तरफ कच्ची शराब का धंधा करने वाले शराब माफिया आबकारी व पुलिस विभाग को चकमा देकर धड़ल्ले से व्यवसाय कर रहे हैं, वहीं आबकारी व पुलिस विभाग ने भी तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत के तर्ज पर चलना शुरू कर दिया है. अब ड्रोन कैमरे की मदद से उन शराब माफियाओं पर शिकंजा रायबरेली का आबकारी व पुलिस विभाग कर रहा है. गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसहा नाले के पास लगभग 500 लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग 25 कुंतल लहन नष्ट किया गया जबकि आधा दर्जन से ज्यादा भट्ठियां तोड़ी गईं.
ड्रोन से मिली जानकारी के बाद हुई छापेमारी
गुरबख्श थाना क्षेत्र के बसहा नाले के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम जोरों से चल रहा था. जिसको क्षेत्राधिकारी लालगंज डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के साथ साथ उप जिलाधिकारी विनय मिश्रा ड्रोन उड़ा कर पता किया और ठीक उसी स्थान पर जाकर छापेमारी की. भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों को देखकर शराब बना रहे लोग तो फरार होने में सफल रहे लेकिन मौके से 500 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ-साथ लगभग 20 से 25 कुंतल लहन बरामद की गई. लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया जबकि कच्ची शराब को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया. इतना ही नहीं आधा दर्जन चालू भट्ठियों को भी तोड़ने का काम पुलिस व आबकारी विभाग ने किया है.
सुर्खियों में आई ड्रोन से छापेमारी
कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के खेल बड़े निराले हैं. पुलिस व आबकारी की नजर वहां तक ना पड़े इसलिए कच्ची शराब बनाकर ड्रम या पाउच में भरकर उसे जमीन में गाड़ देते हैं और आवश्यकतानुसार निकाल कर उसका उपयोग करते हैं. लेकिन ड्रोन कैमरे की मदद से सभी तरह के कारनामे पुलिस व आबकारी विभाग को पता चलना शुरू हो चुके हैं. आबकारी निरीक्षक अजय कुमार की ड्रोन कैमरे से शराब बरामद करने की पहल रायबरेली में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें.
UP: ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में फंसने से नाबालिग लड़के की मौत, खेत में ही दफनाया शव