UP: इटावा में बड़ा हादसा, दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे
Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी कोयले से लदी पलट गयी. जिसमें 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी.
UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी कोयले से लदी पलट गयी. जिसमें 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पुलिस अधीक्षक इटावा के पीआरओ अनुभव चौधरी ने बताया कि भरथना रेलवे स्टेशन और इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच मेढी दुधी गांव के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है.जिसमें 13 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. मालगाड़ी कोयला लादकर कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. स्थानीय अधिकारी घटना स्थल पर तत्काल पहुंच गए और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना मिलते ही पहुंच गए. दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के उच्चाधिरियों समेत तकनीकी टीम पहुंच गई है.
दो हिस्से में बट गई थी मालगाड़ी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को न्यू इकदिल स्टेशन से पहले मेढी दुधी गांव के पास से कोयला लदी मालगाड़ी तेजी से जा रही थी. मालगाड़ी का एक वैगन का पहिया कई किलोमीटर पहले से आवाज कर रहा था. यहां से गुजरने के दौरान वैगन पटरी से उतर गया और मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई. इंजन के साथ कुछ डिब्बे आगे की तरफ चले गए, जबकि पीछे के डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. हादसे की सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेलवे के अफसरों को जानकारी दी. कुछ ही देर बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तकनीकी टीम पहुंच गई. कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन भी मंगाई गई है.
बीते साल भी हुआ था हादसा
ज्ञात हो कि इटावा के इस रूट पर यह पहला हादसा नहीं है. बीते साल अगस्त माह भी मालगाड़ी डिरेल हो गई थी. इटावा से 25 किमी दूर जसवंतनगर व बलरई के बीच खुर्जा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 17 ओपन वैगन पटरी से उतर गए थे और कुछ पलट गए थे. इस हादसे में करीब आधा किमी तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह उखड़ गया था और कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे.
यह भी पढ़ें-
UP News: बस कंडक्टर पति के सपने को पत्नी ने किया पूरा, ड्राइवर बनने की ले रही है ट्रेनिंग