Meerut News: विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए आम लोगों को नई ट्रेन की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास कार्य किया, उससे सभी लोग जुड़े है. बीजेपी की सरकार ने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में हर गरीब जीवन में बड़ा बदलाव लाई है. 


इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मेरठ के लोगों को नई ट्रेन की सौगात दी. ये ट्रेन मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए जल्द चलाई जाएंगी, नई सौगात की घोषणा कर उन्होंने लोगों की खूब तालियां बटोरी. नई ट्रेन के संचालन के बारे में आगे की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनि वैष्णव ने कहा कि सांदस राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नई ट्रेन का प्रस्ताव रखा है. लंबे समय से चली आ रही हस्तिनापुर से बिजनौर तक रेलवे लाइन बिछाने की लंबे समय से मांग चल रही थी, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई. 


'मेरठ सिटी स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हस्तिनापुर से बिजनौर तक रेलवे लाइन बिछाने और डीपीआर बनाने का काम शुरू होने का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि मेरठ के सिटी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे मेरठ का तेजी विकास होगा. इन नई घोषणाओं से मेरठ के लोगों में एक नई उम्मीद जगी है. मेरठ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का जनप्रतिनिधियों ने मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया. बाद में उन्होंने जिमखाना मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाभी सौंपी. 


'दो लाख ड्रोन दीदी बनेंगी लखपति'
राजस्थान विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राजस्थान चुनाव में बीजेपी शानदार जीत दर्ज करेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 'ड्रोन दीदी योजना' और 'जन औषधि योजना' के तहत जन औषधि केंद्र को 10 हजार से 25 हजार करने की योजना का शुभारंभ किया और लाभार्थियों से बात की. पीएम मोदी ने दो लाख ड्रोन दीदी लाभार्थियों को लखपति बनाने का भरोसा दिया. इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: 


UP News: 'हिजाब को बहस का मुद्दा न बनाएं...', बुर्के में कैटवॉक मामले पर सपा सांसद पर भड़के मौलाना रजवी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply