UP: पंडित दीनदयाल मंडल में रेल कौशल विकास र्कायक्रम का शुभारंभ, युवाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चंदौली के पंडित दीनदयाल मंडल में रेल कौशल विकास का शुभारंभ किया गया. इसके तहत पहले बैच में 20 बच्चों को टेक्निकल स्किल सिखाई जाएंगी.
स्किल इंडिया प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस योजना के तहत देश के युवाओं को स्किल सिखाने का प्रयास होता है ताकि युवा आत्मनिर्भर हो सके. इसके लिए भारत में कौशल विकास मंत्रालय भी बनाया गया है. शुक्रवार को चंदौली के पंडित दीनदयाल मंडल में रेल कौशल विकास का शुभारंभ किया गया. पहले बैच में इस योजना के अंतर्गत 20 बच्चों को स्किल पढ़ाने का काम होगा.
पंडित दीनदयाल मंडल में शुक्रवार से रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के DRM ने किया. इस योजना के तहत 20 बच्चों का एक ग्रुप इलैक्ट्रिक की पढ़ाई करेगे और स्किल के गुर सीखेगा. इंडियन रेलवे में 75 स्थानों पर यह रेल कैशल विकाश योजना का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें पंडित दीनदयाल मंडल भी शामिल है.
शुक्रवार से शुरू हुए स्किल डेवलप कार्यक्रम क्लास 20 दिनों तक चलेगा. इसमें बच्चे इलेक्ट्रिक की पढ़ाई करेंगे, सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना में शामिल 20 बच्चे बिहार और यू पी से हैं. DRM दीनदयाल का कहना है कि 'यह एक सुखद कार्यक्रम है, इस योजना से बच्चे स्किल के गुर सीखेंगे और आत्म निर्भर बनेंगे. मैं मीडिया से भी निवेदन करूंगा कि इस योजना का प्रसार प्रचार खूब करे ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके.'
इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: ब्रिटेन के साथ टकराव, वैक्सीन लगाने के बावजूद UK के नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन
UP: अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट, चार लोगों की मौत, 10 घायल, धमाके से इमारत धराशायी