(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तर रेलवे के कई स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, रेलवे प्रशासन सतर्क
उत्तर रेलवे के कई स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद जीआरपी और रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा के चलते हजारों यात्री रोजाना देवभूमि का रुख कर रहे हैं, तो वहीं उत्तर रेलवे के कई स्टेशन और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने के लगातार धमकी भरे पत्र मिल रहे हैं। जिसके बाद जीआरपी और रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। आपको बता दें कि 18 अप्रैल को रेलवे पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद से ही लगातार सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और हर संदिग्ध पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।
वहीं, धमकी भरा पत्र भेजने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। रेलवे पुलिस पत्र भेजने वाले कि तलाश में जालंधर,पंजाब तक पहुंची थी, लेकिन उससे आगे पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस चारधाम यात्रा के चलते अपनी तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है, इसीलिए उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही हर यात्री से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।