चंदौलीः देश में कुछ राज्यों में बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग एक्शन में आ गया है. अब आपको मास्क पहने बिना स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं दिल्ली, मुम्बई से आ रहे रेल यात्रियों पर रेलवे की विशेष नजर है. स्टेशन पर आने जाने वालों यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है.


RPF चला रही जागरूकता अभियान


पंडित दीनदयाल स्टेशन पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत RPF जवान हैंड माइक लेकर लोगों से मास्क लगाकर रखने की बात कह रहें हैं. वहीं, बिना मास्क के यात्रा नहीं करने की भी हिदायत दी जा रही है.


अचानक से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले


दरअसल, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लग है और संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बता दें कि मध्यप्रदेश के तीन जिलों में रविवार के दिन पूरी तरह लॉकडाउन लगाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं.


फिलहाल देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ने से अभी तक संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 15 लाख 54 हजार 895 के पार पहुंच गई है. वहीं अभी तक कुल एक लाख 59 हजार 594 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. राहत की बात यह है कि 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 149 लोगों का इलाज सफल रहा है औऱ वर्तमान में दो लाख 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज


भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर