इंडियन रेलवे ने गाजियाबाद जाने वाली कई ट्रेनों को निलंबित करने के साथ-साथ डायवर्ट भी किया है. दरअसल उत्तर रेलवे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवर ब्रिज बना रहा है.निर्माण कार्य को देखते हुए रद्द या डायवर्जन का निर्णय लिया गया है. इस कारण 24 नवंबर से 27 नवंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कम से कम नौ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.


7 ट्रेनों के रूट में और 6 ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव


बता दें कि 7 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसी तरह 6 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. 08477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस 24 नवंबर को साहिबाबाद स्टेशन पर 25 मिनट के लिए रूकेगी. रेलवे के एक ट्वीट में जानकारी दी गई है, “उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान किया गया है. यह यात्री सुविधाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे में वृद्धि करेगा.इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई के समय में बदलाव किया गया है.”


रदद् की गई ट्रेनें ये हैं



  • ट्रेन नंबर - 04183/04184: टूंडला दिल्ली जं. टूंडला एईएमयू स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर- 04444/04443: नई दिल्ली गाजियाबाद नई दिल्ली स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04439: पलवल नई दिल्ली गाजियाबाद स्पेशल 24 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04459/04460: दिल्ली जं.सहारनपुर दिल्ली जंक्शन मेमू स्पेशल 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर- 04335/04336: मुरादाबाद गाजियाबाद मुरादाबाद स्पेशल 26 नवंबर को रद्द रहेगी.


24 से 26 नवंबर तक आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें ये हैं



  • ट्रेन नंबर - 04407 पलवल गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 04409 गाजियाबाद शकूरबस्ती ईएमयू स्पेशल

  • ट्रेन संख्या - 04419 मथुरा जंक्शन गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल

  • ट्रेन संख्या - 04420 गाजियाबाद मथुरा जं. ईएमयू स्पेशल


ये भी पढ़ें


Delhi: करतारपुर साहिब जाने की अनुमति नहीं मिली तो Arvind Kejriwal ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में टेका मत्था


UPTET Admit Card 2021: यूपी TET 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड