Railway News: वाराणसी से उज्जैन जाना अब होगा आसान, रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से उज्जैन के लिए चलाई जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20413) में 16 कोच निर्धारित है, लेकिन 4 कोच बढ़ा दिए गए हैं.
UP News: धार्मिक तीर्थ यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे विभाग की तरफ से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दरअसल, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं. ऐसे में वाराणसी से भी महाकाल एक्सप्रेस उज्जैन के लिए चलाई जाती है. लेकिन अब रेलवे के दिशा निर्देश पर इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे,प जिसकी मदद से और अधिक संख्या में यात्री वाराणसी से उज्जैन पहुंच सके.
रेलवे विभाग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से उज्जैन के लिए चलाई जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस (20413) में 16 कोच निर्धारित है, लेकिन अब इसमें अतिरिक्त 4 कोच लगाए जाएंगे. जिसके बाद ट्रेन के कुल कोच की संख्या 20 हो जाएगी. अतिरिक्त लगाए जाने वाले 4 कोच जनरल डिब्बे हैं जिसकी मदद से जनरल टिकट वाले यात्रियों को वाराणसी से उज्जैन जाने में काफी सहूलियत होगी.
Uttarakhand: टिहरी से निर्दलीय चुनाव लड़े बॉबी पंवार के खिलाफ FIR, तोड़फोड़ और मारपीट का लगा आरोप
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होकर यह ट्रेन सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना रूट होते हुए उज्जैन और इंदौर पहुंचेगी. निश्चित तौर पर रेलवे के इस निर्णय से सावन महीने में भगवान शंकर के सबसे बड़े धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सफर काफी सुविधाजनक होगा. इस बार 22 जुलाई से सावन महीने की शुरूआत हो रही है, ऐसे में उससे ठीक पहले यह फैसला भक्तों के लिए काफी अहम होगा.
वाराणसी से राजधानी लखनऊ के लिए आम यात्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विभागों के कर्मचारियों का आवागमन होता है. ऐसे में नियमित तौर पर चलने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ देखी जाती है. इस दौरान रेलवे की तरफ से वाराणसी से लखनऊ के लिए चलने वाली सटल एक्सप्रेस में भी तीन कोच बढ़ाया जाएगा, जिसमें दो AC और एक स्लीपर कोच है. यह गाड़ी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे चलकर लखनऊ 10:30 बजे पहुंचती है.