Indian Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को तीन नई ट्रेन की सौगात दी. गोमतीनगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में उन्होंने गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी और कानपुर सेन्ट्रल-बह्मावर्त मेमू गाड़ी का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया. इसके अलावा उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन पर नवनिर्मित द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं और कोचिंग काम्प्लेक्स का उद्घाटन और लोकार्पण किया. कोरोना के हालात पर अश्विनी वैष्णव ने कहा हम पूरी तरह अलर्ट और तैयार हैं. भारतीय रेलवे का 2 करोड़ लोगों का रेल परिवार पूरी तरह चौकन्ना है.


क्या कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि रेलवे भारत की इकॉनमी को ट्रांसफॉर्म कर सके. यात्रियों, छोटे उद्यमियों, छोटे किसानों के लिए किस तरह की सुविधाएं दी जा सकें. गोमतीनगर स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा, किस तरह इसे आगे बढ़ाना है इसका रिव्यु किया. आज से गोमती नगर भी एक टर्मिनल रेलवे स्टेशन हो गया है, और अब यहां से भी लंबी दूरी की गाड़ियां रवाना होंगी.  प्रधानमंत्री मोदी का रेलवे और पोस्ट ऑफिस को इंटीग्रेट करने का सपना है और अब ये पूरा हो रहा है ताकि देश का हर कोना आपस में जुड़ जाए और कोई भी किसी भी कोने में सामान भेज सके. 


प्रदेश में आज शांति और कानून व्यवस्था-मंत्री
रेलमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है. एक परिवार उत्तर प्रदेश को अपना साम्राज्य समझता था लेकिन यूपी को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि कई और लोग हैं जो अपने कार्यकाल में किस तरह का काम करते थे ये सबको पता है. आज प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था है और सबका साथ सबका विकास हो रहा. आज पूरे देश में रेलवे के 97,000 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे. पहले सभी परियोजनाएं कागज में ही रह जाती थीं और सिर्फ शिलान्यास होता था. 


 





स्टेशनों का विकास आगे की जरूरत ध्यान में रखकर 
रेलमंत्री ने कहा कि, आज पूरे देश और उत्तर प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ और आसपास के क्षेत्र के निवासियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि लखनऊ से गुवाहाटी के लिये गाड़ी चलाई जाए. गोमतीनगर को टर्मिनल स्टेशन में विकसित किये जाने के बाद इसे ध्यान में रखते हुए गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की स्वीकृति प्रदान की और आज इस एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारम्भ किया गया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टेशनों का विकास आगामी 50 वर्षो की जरूरत को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Agra News: आगरा के ताज डिपो में कबाड़ बसों से भड़के बस ड्राइवर, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव के लेकर सपा-बसपा की तैयारियां कुछ खास नहीं, जानिए वजह और नेता ने क्या कहा