Railway New Time Table 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जाने वाली 18 रेल गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. रेलवे ने 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू किया है. जिन 18 ट्रेनों का समय बदला गया है उसमें जयपुर, दरभंगा, बरौनी, आनंदविहार, ओखा से आने और जाने वाली ट्रेनें हैं.
नई समय सारिणी के अनुसार शाम 5.50 बजे रवाना होने वाली 19716 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से अब शाम 5.45 बजे जाएगी. वहीं नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 12566 गोरखपुर से 1 बजकर 5 मिनट की 1 बजे रवाना होगी.
वहीं 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 2.30 की जगह 2.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. इसके साथ ही 22412 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस , गोरखपुर से 4.15 बजे की जगह 4.10 बजे रवाना होगी. 15558 आनंद विहार टर्मिनस दरभंगा एक्सप्रेस अब गोरखपुर जंक्शन से 4.35 की जगह 4.30 बजे रवाना होगी.
यूपी के सभी 75 जिलों में ई-रिक्शा पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं कर पाएंगे ये काम
गोरखधाम एक्सप्रेस का भी बदला समय
इसके साथ ही रेलवे ने 15045 गोरखपुर ओखा अब 4 बजे की जगह 5 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी बस्ती रेलवे स्टेशन से 6.5 बजे नहीं बल्कि 6.3 बजे आगे के लिए रवाना होगी. रेलवे के अनुसार 19410 गोरखपुर साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर से 5 बजे की जगह अब 4.55 बजे रवाना होगी. वहीं यह गाड़ी खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर 5.40 की जगह 5.34 बजे रवाना होगी और बस्ती से 6.5 बजे की जगह 6.3 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
19269 गोरखपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 11 बजे की जगह 10.55 पर रवाना होगी. इसके साथ ही 12212 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन से 11 बजे की जगह 10.55 पर प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा गोरखपुर बठिंडा तक जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस का भी समय बदला गया है. यह गाड़ी शाम 4.35 की जगह 4.20 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी शाम 5.11 बजे की जगह अब 4.56 बजे ही खलीलाबाद से रवाना होगी. यह गाड़ी अब बस्ती से शाम 5.35 की जगह शाम 5.22 बजे आगे के लिए रवाना होगी.
इसके साथ ही 12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से शाम 7.5 बजे की जगह शाम 6.50 बजे रवाना होगी. वहीं 15009 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस अब रात 10.20 बजे की जगह 10.15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी.
कैफियत सुपर फास्ट का टाइम भी बदला
12354 लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस लालकुआं स्टेशन से शाम 7.25 बजे की जगह शाम 7.10 बजे रवाना होगी. वहीं 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्र एक्सप्रेस, काठगोदाम से शाम 6.15 की जगह 6.10 बजे रवाना होगी.
14853 वाराणसी सिटी जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से शाम 4.50 बजे की जगह 4.25 बजे रवाना होगी. वहीं आजमगढ़ दिल्ली कैफियत सुपर फास्ट एक्सप्रेस शाम 4.25 बजे की जगह 4.30 बजे आजमगढ़ से रवाना होगी.