(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway News: ठंड और कोहरे से कई ट्रेनें रद्द, आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे ने बनाया ये खास प्लान
रेलवे ने ठंड और कोहरे को देखते हुए कई ट्रेन रद्द कर दी है. अब रेलवे उन ट्रेनों के स्थान पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
Railway News: ठंड का मौसम आते ही भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर इसका असर दिखने लगा है. भारतीय रेलवे ने कोहरे के नाम पर कई ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया है. वहीं निरस्त ट्रेनों से होने वाले नुकसान से भरपाई करने के लिए और रेलवे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अगले स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे के अगले आदेश तक 01033-01034 पुणे-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल, 014007-014008 लखनऊ-पुणे, 02107-02108 लखनऊ-लोकमान्य तिनक टर्मीनल, 02165-02166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 01079-01080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 01115-01116 गोरखपुर-पुणे और ट्रेन नंबर 020299-020100 लखनऊ-पुणे स्पेशल का संचालन किया जाएगा. वहीं 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस और बुधवार को लखनऊ से 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस के रूप में अगले आदेश तक चलेगी.
गोरखपुर से हैदराबाद के लिए चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन
12 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रत्येक गोरखपुर से हैदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ट्रेन नंबर 02576-02575 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फेरों के लिए होगा. वहीं ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 12 दिसंबर से दो जनवरी तक प्रत्येक रविवार को 02575 हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल 10 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक चलेगी.
जनवरी में अंडमान की सैर कराएगा IRCTC
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आगले महीने अंडमान की सैर कराएगा. IRCTC ने गुरुवार अंडमान का पैकेज लांच कर दिया है. अंडमान का एयर टूर पैकेज छह दिन औऱ पांच रात का होगा. लखनऊ से यह यात्रा IRCTC द्वारा 12 जनवरी को लखनऊ में जाकर समाप्त होगी. IRCTC पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियलल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, हैवलॉक में राधानगर बीच और काला पत्थरबीच और बराटांग आईलैंड का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 37 साल बाद भी पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही सरकारें
Dhanbad Mosque: जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, जानें- सबसे हैरान करने वाली बात