झांसी, एबीपी गंगा। रेलव स्टेशन पर तकरीबन हर तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिलती हैं। खान-पान से लेकर टॉयलेट, वेटिंग रूम तक उपलब्ध होते हैं। रेलवे अब इन्हीं सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर सैलून (रेलून) की भी सुविधा जल्द मिलने वाली है। हालांकि ये सुविधा अभी झांसी रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध होगी। भारतीय रेलवे इसकी तैयारी में जुट गया है। झांसी रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश का पहला रेलून खोलने की तैयारी है। रेलवे मध्यप्रदेश के इंदौर की तर्ज पर इसे शुरू करने जा रहा है। यहां पर बाल कटवाने, शेविंग व सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह रेलून पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इससे पहले यह सुविधा देश में सिर्फ इंदौर स्टेशन पर ही है।


यात्री लंबे सफर के बाद थके हुये होते हैं साथ ही कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें कहीं इंटरव्यू, समारोह या प्रेंजेटेशन के लिये जाना पड़ता है। रेलवे ने इन बातों को ध्यान में रखते हुये झांसी स्टेशन पर ही सैलून की तरह रेलून खोलने की योजना बनाई है। यहां उतरने के बाद कहीं काम से पहले यात्री हेयर कट, मसाज, फेशियल या अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट ले सकेंगे।
अभी देश में सिर्फ इंदौर स्टेशन पर यह सुविधा है। इसके लिए रेलवे अपनी जगह देगा, जिससे इच्छुक व्यक्ति को मानक के हिसाब से रेलून का ढांचा तैयार करना होगा। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया इस योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।