Railway Platform Ticket: यूपी में इन 14 रेलवे स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम, त्योहारों के दौरान बढ़ी थी कीमत
यूपी के 14 रेलवे (Railway) स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट (Platform Ticket) के दाम फिर से कम हो गए हैं. दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान यहां प्लेटफॉर्म टिकट के कीमत में बढ़ोतरी हुई थी.
![Railway Platform Ticket: यूपी में इन 14 रेलवे स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम, त्योहारों के दौरान बढ़ी थी कीमत Railway Platform Ticket Price reduced in UP Lucknow Varanasi Barabanki Ayodhya Akbarpur Jaunpur Sultanpur Bhadohi Unnao Railway Platform Ticket: यूपी में इन 14 रेलवे स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम, त्योहारों के दौरान बढ़ी थी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/6e9de8d430f1250a23a42a23f88891751667525810735369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Platform Ticket Price: त्योहारों के दौरान यूपी के कई रेलवे (Railway) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म के टिकट (Platform Ticket) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं त्योहारों के बाद एक बार फिर से कीमत में कटौती कर दी गई है. दरअसल, रेलवे ने दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी थी. लेकिन अब यूपी के 14 रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर फिर से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए हो गई है.
उत्तर रेलवे द्वारा गुरुवार देर रात इस संबंध में जानकारी दी गई. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, "कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं. दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी, जो अब कम हो गई हैं." उन्होंने बताया, "लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हुए हैं."
Kanpur News: कानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, बेटी ने ऐसे उठाया राज से पर्दा
इस वजह से बढ़े थे दाम
दरअसल, दिवाली और छठ के कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जुट रही थी. जिसके बाद रेलवे ने टिकट की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. तब रेलवे ने यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए थे. जिसकी जानकारी उत्तर पूर्वी रेलवे द्वारा दी गई थी.
रेलवे द्वारा टिकट के कीमत में बढ़ोतरी का फैसला 26 अक्टूबर से लागू किया गया था, तब कहा गया था कि ये छह नवंबर तक लागू रहेगा. रेलवे की कोशिश थी कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी करके प्लेटफॉर्म पर आने वाली भीड़ को रोका जा सके. जिससे कोई बड़े हादसे को टाला जा सके. बता दें कि त्योहारों के दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुट रही थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)