गोरखपुर। पूर्वोत्‍तर रेलवे के गोरखपुर मुख्‍यालय पर रेलवे सुरक्षा बल, जोनल प्रशिक्षण केन्‍द्र से आरपीएफ की महिला प्रशिक्षुओं ने आज 'मिशन शक्ति' के तहत पुलिस स्‍मृति सप्‍ताह में 'रन फॉर यूनिटी' और 'रूट मार्च' कर अपनी ताकत का अहसास कराया. इसके साथ ही लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को भी जागृत किया. 21 अक्‍टूबर को 'पुलिस स्‍मृति दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस बार 21 से 31 अक्‍टूबर पु्लिस स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है. इन 10 दिनों तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.


सोमवार को सैयद मोदी रेलवे स्‍टेडियम में महिला प्रशिक्षुओं का आईजी आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्‍तव ने उत्‍साहवर्धन किया. उन्‍होंने कहा कि 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्‍मृति दिवस के रूप में मनाते हैं. 21 अक्‍टूबर 1959 को हमारे सीआरपीएफ के जवान चाइनीज आर्मी से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. तभी से हर वर्ष 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्‍मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है.


आईजी आरपीएफ अतुल कुमार श्रीवास्‍तव ने कहा कि इस वर्ष से 21 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर तक शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग गतिव‍िधियां की जा रही हैं. हम शहीद पुलिस‍कर्मियों के घर जाते हैं. उनके स्‍कूल-कालेज और अन्‍य जगहों पर जाते हैं. डिबेट्स करते हैं. अपने ट्रेनीज और स्‍टाफ को उनके योगदान के बारे में बताते हैं. आज हमने रूट मार्च, रन फॉर यूनिटी के तहत कराया है.


लॉकडाउन ने दिया प्लानिंग का वक्त
गौरतलब है कि ट्रेनों का संलचन शुरू होने के साथ ही महिला और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काफी होमवर्क किया गया है. आईजी अतुल कुमार ने बताया कि जबलॉक डाउन का पीरियड शुरू हुआ तो इस दौरान काफी समय मिल गया. सभी ट्रेन बंद हो गई थीं. बड़े स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर लोगों की मॉनिटरिंग हो रही थी. इस दौरान प्‍लानिंग का मौका मिला. अब लोगों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है और प्रोटोकॉल के तहत बैठाया जा रहा है.


'मेरी सहेली' हेल्पलाइन की शुरुआत
आईजी अतुल कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में प्लानिंग कर रेलवे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली हेल्पलाइन अभियान की शुरुआत की. इसके तहत रेलवे में जहां भी कोई महिला अकेले यात्रा कर रही हैं, उन्हें सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही हेल्पलाइन के बारे में भी बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः


देहरादूनः सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ा, अब फिर से कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन

आगराः 30 घंटे बाद कुएं से सकुशल मिली लापता किशोरी, लोग बोले- जाको राखो साइयां, मार सके न कोए