नई दिल्ली, एबीपी गंगा। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे में काम करने के लिए विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है। खास बात ये है कि इसके लिए 10वीं पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलेट (एएलपी) और टेक्नीशियन के पदों पर 306 भर्तियां निकाली है। इनमें एएलपी के 85 और टेक्नीशियन के 221 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर है। 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने कई पदों पर आईआईटी सर्टिफिकेट भी मांगा है। इन पदों पर रेलवे 20 हजार से ज्यादा सैलरी देगा।



पद का नाम और संख्या
असिस्टेंट लोको पायलेट- 85 पद
टेक्नीशियन- 221 पद


कुल पदों की संख्या
306


योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलेट और टेक्नीशियन के पदों पर 10वीं और आईआईटी पास वाले आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।


उम्र सीमा क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है। वहीं, अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। ओबीसी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा।