RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार
Railway Recruitment Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन मॉडीफिकेशन लिंक, जानिए डिटेल्स
![RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार Railway Recruitment Board to open modification link for group D level 1 exam for application correction on 15 December 2021 know details RRB Railway Group D Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस तारीख को खोलेगा एप्लीकेशन में सुधार का लिंक, जानें कौन कर सकता है सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/5abfe36f4d38035bcf82707555515c13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले नोटिस जारी करके ये जानकारी दी थी कि जल्द ही ग्रुप डी (लेवल वन) परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए मॉडीफिकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस बाबत ताजा जानकारी ये है कि आरआरबी ने इस परीक्षा के एप्लीकेशंस में सुधार के लिए मॉडीफिकशन लिंक खोलने की तारीख की घोषणा कर दी है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार ये लिंक 15 दिंसबर 2021 के दिन खोला जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रेलवे की ग्रुप डी लेवल वन परीक्षा के लिए आवेदन किया था और उनके एप्लीकेशन गलत सिग्नेचर या फोटोग्राफ की वजह से रिजेक्ट हो गए हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठा सकते हैं.
एक लाख से ऊपर पदों के लिए होनी है परीक्षा -
आपकी जानकारी के लिए बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड ने साल 2019 में आरआरबी ग्रुप डी (लेवल वन) परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए थे. इस रिक्रूटमेंट परीक्षा के माध्यम से एक लाख के करीब पद भरे जाने हैं, जिनके लिए बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. रेलवे की कुछ बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से यह भी एक परीक्षा है.
केवल ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं सुधार -
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस मॉडिफिकेशन लिंक का लाभ केवल वे कैंडिडेट्स उठा सकते हैं जिनके आवेदन गलत हस्ताक्षर और गलत फोटोग्राफ की वजह से खारिज कर दिए गए थे. 15 दिसंबर को जारी किए जाने वाले लिंक की मदद से कैंडिडेट्स अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर में हुई गलतियों को सुधारकर दोबारा से आवेदन कर सकते हैं. याद रहे जिनके आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - rrbald.gov.in पर जाएं और ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें:
UP Free Laptop Scheme 2021: जानिए यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना की 10 बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)