नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लंबे वक्त से 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे खुशखबरी लेकर आया है। चैत्र नवरात्रि के अवसर से रेलवे रामायण की थीम पर तैयार 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' के जरिए यात्रियों को भगवान श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। इसको लेकर खुद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर जानकारी दी है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्रीराम भक्तों को भारतीय रेलवे का विशेष उपहार, चैत्र नवरात्रि में भगवान श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगा भारतीय रेलवे। 16 रात और 17 दिनों में सम्पूर्ण रामायण सर्किट का कराएगी भ्रमण। शुद्ध शाकाहारी और व्रत के भोजन की होगी व्यवस्था।'





बता दें कि अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस के लॉन्च के दौरान ही रेलवे ने जल्द ही  'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' को पटरी पर दौड़ाने के संकेत दे दिए थे। भगवान राम से जुड़े तीर्थस्थानों के दर्शन के लिए उत्सुक श्रद्धालुओं के लिए ये रेलवे का विशेष उपहार है।


बता दें कि ये विशेष पर्यटक ट्रेन  'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' 28 मार्च को रवाना होगी। जो आपको  16 रात और 17 दिनों में पूरे रामायण सर्किट का भ्रमण कराएगी। ट्रेने में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। इसमें व्रत के भोजन की भी व्यवस्था होगी।


किन तीर्थ स्थानों की यात्रा कराएगी 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस

  • अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी

  • नंदीग्राम में भारत मंदिर

  • सीतामढ़ी (बिहार) में सीता माता मंदिर

  • जनकपुर (नेपाल)

  • वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर

  • सीतामढ़ी(उप्र) में सीतामढ़ी स्थल

  • प्रयाग में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम

  • श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर

  • चित्रकूट में रामघाट और सती अनुसुइया मंदिर

  • नासिक में पंचवटी

  • हंपी में अंजनाद्री हिल

  • रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर


कितने होंगे कोच

आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक, श्री रामायण एक्सप्रेस में 10 कोच होंगे, जिनमें पांच स्लीपर क्लास के होंगे, जो गैर-वातानूकूलित कोच हैं। इसके अलावा पांच एसी के थ्री टीयर कोच होंगे। इस ट्रेन की बुकिंग भी पूरी तरह से पहले आओ और पहले पाओ के अनुसार ही होगी। अगर आप चाहते हैं तो आप दिल्ली से सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं।

प्रति व्यक्ति कितना होगा किराया




  • स्पीकर श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 16,065 रुपये होगा।

  • वातानुकूलित श्रेणी का किराया 26,775 रुपये होगा।

  • श्रीलंका यात्रा का किराया प्रति व्यक्ति 37,800 होगा।


यह भी पढ़ें:

होली पर घर जाना होगा आसान, रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें, जानें- रूट और टाइमिंग

अब सोलह महीने बाद बदल गया है रेलवे स्टेशन का भी नाम, इलाहाबाद से हुआ प्रयागराज