नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय रेलवे की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस आज से पटरी पर दौड़नी शुरू हो गई है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी एसी बोगियों वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि तेजस की तरह ही इस ट्रेन का संभाचन भी आईआरसीटीसी के पास हो होगा।


नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेन सफलतापूर्वक चलाने के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) आपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने के लिए तैयार है। काशी महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी। ये तीन धार्मिक स्थानों को जोड़ेगी- वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर।


वाराणसी से पीएम मोदी इस प्राइवेट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद से 20 फरवरी से आम आदमी इसकी सवारी कर पाएंगे। आईआरसीटीसी ने कहना है कि यह सुपरफास्ट एयरकंडीशंड (वातानुकूलित) ट्रेन होगी, जिसमें सोने के लिए बर्थ होगी। ट्रेन से रातभर में सफर तय किया जाएगा IRCTC ने एक बयान में कहा कि काशी महाकाल एक्सप्रेस से मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर (इंदौर), उज्जैन स्थित महाकालेश्वर और उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ तीन तीर्थस्थल जुड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक, काशी महाकाल एक्सप्रेस में टूर पैकेज भी होगा।


ट्रेन में मिलेगा शाकहारी भोजन




  • काशी महाकाल एक्सप्रेस में यात्रियों को भक्ति गीत सुनाई देंगे।

  • हर कोच में दो प्राइवेट गार्ड होंगे।

  • ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही पसोरा जाएगा।


कब, कहां और कितने बजे से चलेगी ट्रेन

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव के मुताबिक, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे ट्रेन नंबर 82401 वाराणसी से चलकर शाम 7.05 बजे लखनऊ आएगी। कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन ये सुबह सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

  • इंदौर से बुधवार व शुक्रवार सुबह 10.55 बजे ट्रेन 82402 चलेगी, जो रात 11.40 बजे कानपुर, 1.20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी।

  • वहीं, ट्रेन नंबर 82403 काशी-महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार दोपहर 3.15 बजे वाराणसी से चलेगी, जो प्रयागराज होते हुए अगली सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

  • प्रत्येक सोमवार सुबह 10.55 बजे 82404 एक्सप्रेस इंदौर से चलकर रात 11.40 बजे कानपुर पहुंचेगी और 2.35 बजे प्रयागराज होते हुए सुबह पांच बचे वाराणसी पहुंचेगी।


रामायण सर्किट ट्रेन शुरू करने की योजना

गौरतलब है कि काशी महाकाल एक्सप्रेस के बाद रेलवे रामायण सर्किट ट्रेन भी शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थानों को जोड़ेगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव ने बताया है कि इस ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, ताकि यात्री तीर्थयात्रा का अनुभव कर सकें। ट्रेन के अंदर भजन-कीर्तन के ऑडियो और वीडियो की व्यवस्था भी की जाएगी। जल्द ही रेलवे इसकी रूपरेखा जारी करेगा।

यह भी पढ़ें:

PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशीवासियों पर करेंगे सौगातों की बारिश;यहां जानें पूरा कार्यक्रम

सहज हुआ बाबा विश्वनाथ से लेकर महाकाल के दर्शन करना...देश को मिलने जा रही है काशी-महाकाल एक्सप्रेस