लखनऊ: होली का त्यौहार नजदीक है. इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. होली के त्यौहार पर यात्रियों का सफर आसान करने के लिए रेलवे दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. सिकंदराबाद-गोरखपुर और सूरत-मुजफ्फरपुर के बीच लखनऊ से होते हुए ये ट्रेने चलेंगी.
ये कौन सी ट्रेने होंगी, जानिये ट्रेन नंबर और समय
ट्रेन नंबर 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर 25 मार्च की रात 9:25 पर सिकंदराबाद से चलेगी.
काजीपेट, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल से दोपहर 1:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन.
लखनऊ से बाराबंकी गोंडा बस्ती होते हुए शाम 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ट्रेन.
ट्रेन नंबर 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद गोरखपुर से 30 मार्च को सुबह 7:25 चलेगी,.
लखनऊ से रात 10:50 बजे चलकर सुबह 4:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी ट्रेन.
कोरोना को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद
दूसरी ओर कोरोना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की जा रही है कि, कोरोना गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करें. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कोरोना पर बड़ी बैठक बुलाई है.
ये बैठक 25 मार्च को शाम 7:30 बजे सीएम आवास पर होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अफसर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री समेत गृह विभाग के अफसर, डीजीपी होंगे शामिल. त्यौहारों के मद्देनजर कोविड के संक्रमण को कैसे रोका जाए. बैठक में इस पर चर्चा होगी. साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ाने और वेस्टेज रोकने पर भी चर्चा संभव है. वहीं, कोविड से निपटने के लिये फिर रणनीति तैयार होगी.
ये भी पढ़ें.
Kanpur: घोटाले की जांच में फंसे बैंक मैनजर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा 'मैं चोर नहीं हूं'