गोरखपुर: भारी बारिश की वजह से धंसा रेलवे ट्रैक, ट्रेनों का आवागमन बाधित
पीपीगंज और जंगल कौड़िया के बीच मानीराम में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक धसने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक खराब होने के बाद संबंधित अधिकारियों को पहले ही जानकारी हो गई.
पीपीगंज और जंगल कौड़िया के बीच मानीराम में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक धसने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. इसके बाद मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हुआ. गनीमत यह रही कि ट्रैक खराब होने के बाद संबंधित अधिकारियों को पहले ही जानकारी हो गई और मरम्मत का कार्य समय रहते शुरू किया जा सका. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर हमारी टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस दौरान ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी देखी गई. उसके बाद वहां से जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर दूसरे रूट से भेजा गया. इस संबंध में सभी लोगों को इंफॉर्मेशन दे दी गई है. इसके बाद जो कमियां थी उसे दूर करने के लिए लोग लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से पनवेल जाने वाली ट्रेन का संचालन लूप लाइन की जगह मुख्य लाइन से किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी ये जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि लगातार हो रही भारी बारिश से मानीराम-पीपीगंज स्टेशनों के मध्य पानी अधिक हो गया है. इस वजह से गोरखपुर से रेलवे ट्रैक में कुछ गड़बड़ी देखी गई. यही वजह है कि पनवेल के लिए चलाई गई 05065 निर्धारित मार्ग आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा भी लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबरः हाजीपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई युवकों को PMCH में कराया गया भर्ती
Caste Based Census: जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, ‘नाम में टाइटल लगाकर जाति बताने वालों को डर क्यों?’