Varanasi Trains Cancel News: वाराणसी से अलग-अलग शहरों के लिए जाने वाली कई ट्रेन 26- 27 जून तक निरस्त रहेंगी, जिसकी वजह से यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. प्रचंड गर्मी में वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजूदगी भी देखी जा रही है.


इसी क्रम में गोरखपुर भटनी प्रयागराज मुजफ्फरपुर के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त है. इसके अलावा कई ऐसी भी ट्रेनें हैं जो अपने निर्धारित समय से घंटो लेट भी चल रही हैं. रेलवे की तरफ से जारी सूचना के बाद यात्रियों को पहले से उनके सफर के लिए निर्देशित किया गया है.


वाराणसी से जाने वाली यह ट्रेन निरस्त रहेगी


रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 15130 वाराणसी सिटी गोरखपुर एक्सप्रेस, 15129 गोरखपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 01748 बनारस-भटनी सिटी, 01747 भटनी वाराणसी सिटी, 15104 बनारस गोरखपुर एक्सप्रेस 15103 गोरखपुर बनारस एक्सप्रेस 27 जून तक निरस्त रहेंगी. इसके अलावा 12538 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 26 जून तक निरस्त रहेगी. इन गाड़ियों के निरस्त होने की प्रमुख वजह है कि निर्धारित ट्रेनों के मार्ग पर दोहरीकरण प्रोजेक्ट के परिपेक्ष में प्री. नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.


26 जून को इन गाड़ियों का रहेगा रूट परिवर्तन


इसके अलावा कोलकाता अहमदाबाद और राजधानी दिल्ली के लिए आवागमन करने वाली कुछ ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित किए गए हैं. 14006 आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूप मऊ भटनी छपरा के बजाय परिवर्तित मार्ग मऊ फेफना छपरा के रास्ते चलाई जानी तय है. वहीं 15050 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट भटनी मऊ फेफना छपरा की जगह भटनी सिवान छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. तो वहीं अहमदाबाद के लिए चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी शाहगंज अयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी. यह रूट के परिवर्तित शेड्यूल 26 जून तक लागू रहेंगे.


ये भी पढ़ें: अफजाल अंसारी आए, अखिलेश यादव के बगल बैठे लेकिन नहीं दिलाई गई शपथ, अब क्या करेंगे सपा सांसद?