Azadi ka Amrit Mahotsav: देश आजादी के 75 साल पर अमृत महोत्सव मना रहा है. देश में अलग अलग तरीके से लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं. उसमें रेलवे भी अग्रिम भूमिका निभाते हुए अमृत महोत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. पंडित दीनदयाल स्टेशन के सामने RPF की बैंड टीम ने जमकर देश भक्ति के गीत बजाए, रेल यात्री भी इस धून को सुना और एक बुजुर्ग यात्री तो भाव बिभोर होकर नृत्य करने लगे.
RPF बैंड ने दी प्रस्तुति
पंडित दीनदयाल मंडल अमृत महोत्सव का आयोजन जमकर कर रहा है और आए दिन एक न एक कार्यक्रम आयोजित करते रहता है. आज RPF की बैण्ड टीम द्वारा दीनदयाल स्टेशन के सामने रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अनेक देश भक्ति के गीत बजाए गए. इस कार्यक्रम में मंडल के आला अधिकारियों के साथ साथ RPF के जवान और रेल यात्री भी धून को सुनते रहें. आरपीएफ के बैंड ने " जहां डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती हो बसेरा वो भारत देश है मेरा" जैसे देश भक्ती गानों पर प्रस्तुती दी.
वहीं देश भक्ति गीत पर एक बुजुर्ग रेल यात्री भाव बिभोर हो गए और जमकर थिरकने लगे. वहीं उनके हौसला के लिए RPF कमाण्डेन्ट और जवान ताली बजाकर उनका स्वागत करते रहे. पंडित दीनदयाल मंडल के DRM ने बिधिवत दीप जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद घण्टों देश भक्ति के धून बजते रहें.
रेलवे मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव
पंडित दीनदयाल मंडल के DRM राजेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि हमारे DDU मंडल के 15 स्टेशनों पर हमारे RPF का यह सुसज्जित बैण्ड देश भक्ति के धून बजायेंगे और लोगों को आजादी में जिन लोगों ने बलिदान दिया है उनको याद करते हुए देश भक्ति के प्रति प्रेरित करेंगे, देश भक्ति के धुन पर सभी थिरकने लगते है क्योंकि अंतरात्मा की आवाज भीतर से जागृत होती है.
यह भी पढ़ें:
Kanwar Yatra पर तिरंगा लेकर निकला शामली का मुस्लिम श्रद्धालु, धार्मिक सद्भावना की पेश की अनोखी मिसाल